मनवा कुर्मी समाज ने भाजपा-कांग्रेस को दी चेतावनी, कहा- सामाजिक व्यक्ति को बनाएं लोकसभा उम्मीदवार, वरना खामियाजा भुगतने के लिए रहें तैयार | CG Manwa Kurmi Community demands ticket for Loksabha

मनवा कुर्मी समाज ने भाजपा-कांग्रेस को दी चेतावनी, कहा- सामाजिक व्यक्ति को बनाएं लोकसभा उम्मीदवार, वरना खामियाजा भुगतने के लिए रहें तैयार

मनवा कुर्मी समाज ने भाजपा-कांग्रेस को दी चेतावनी, कहा- सामाजिक व्यक्ति को बनाएं लोकसभा उम्मीदवार, वरना खामियाजा भुगतने के लिए रहें तैयार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 23, 2019/4:48 pm IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जहां राजनीतिक दल प्रदेश के सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन कर रही है वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मनवा कुर्मी समाज से सामाजिक प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही है। मनवा कुर्मी समाज की बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से मनवा कुर्मी समाज के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने के विषय पर चर्चा की गई। वहीं, समाज ने दोनों ही दलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हामरे समाज से लोकसभा प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। बता दें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मनाव कुर्मी समाज से आते हैं और मनवा ​कुर्मि बाहुल्य इलाका पाटन से विधानसभा चुनाव लड़े थे।

Read More: सपना चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, हेमा मालिनी के खिलाफ उतर सकतीं है चुनावी मैदान में

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र कुर्मी और तेली बाहुल्य इलाका है। 2014 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की एक मात्र दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस सीट से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय को हराया था। अगर विधानसभा चुनाव 2019 पर नजर डालें तो दोनों ही दलों ने दुर्ग गा्रमीण क्षेत्र में तेली प्रत्याशी पर दांव खेला था। वहीं, मनवा कर्मी बहुल्य इलाका पाटन विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस की ओर सीएम भूपेश बघेल और भाजपा की ओर से मोतिलाल साहू चुनावी मैदान में थे।

 
Flowers