प्रोफेसर व्हीके गोयल छत्तीसगढ़ माशिमं के नए सचिव चुने गए | CG News:

प्रोफेसर व्हीके गोयल छत्तीसगढ़ माशिमं के नए सचिव चुने गए

प्रोफेसर व्हीके गोयल छत्तीसगढ़ माशिमं के नए सचिव चुने गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : May 19, 2018/5:43 am IST

रायपुर। प्रोफेसर व्हीके गोयल को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का नया सचिव बनाया गया है। भिलाई- तीन के खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गोयल को राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजते हुए ये जिम्मेदारी दी है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर टनल का करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें- ”बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देना सहीं था या नहीं, 10 हफ्ते बाद सुनवाई”

वहीं इस पद पर पहले से नियुक्त सुधीर कुमार अग्रवाल को SCERT के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि सुधीर अग्रवाल भारतीय वन सेवा के 1988 बैच के अफसर हैं। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24