युवकों की पहल, तांदुला नदी को किया जलकुंभी मुक्त | CG News:

युवकों की पहल, तांदुला नदी को किया जलकुंभी मुक्त

युवकों की पहल, तांदुला नदी को किया जलकुंभी मुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 8, 2018/10:39 am IST

बालोद। बालोद जिले में स्थित तांदुला नदी यूं तो जीवन दायिनी नदी के रूप में जानी जाती है। लेकिन पिछले दिनों नदी जलकुंभ्भियों से पूरी तरह पट चुकी थीऔर इसके कारण लोग नदी का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। बावजूद इसके नदी की साफ सफाई को लेकर कोई गंभीर नहीं था। इसके बाद शहर के कुछ युवकों ने नदी को साफ करने का बीड़ा उठाया और 12 युवकों की टोली ने नदी की सफाई शुरू की।

ये भी पढ़ें-मासूम से रेप के दोषी को फांसी का ऐलान, 40 दिन में कोर्ट ने किया फैसला

हर रोज तीन से चार घंटे युवकों की टीम नदी की सफाई करती। देखते ही देखते इन युवकों की मेहनत रंग लाने लगी और नदी की दशा में सुधार आने लगा। लगातार 42 दिनों तक युवकों ने जी-जान लगाकर तांदुला नदी को लोगों के उपयोग के लिए बना दिया।

ये भी पढ़ें- चिकन खाने को लेकर बढ़ा विवाद तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

इनके काम को देखकर कुछ संगठन भी नदी के सफाई अभियान से जुड़े और नदी की सफाई कर  इनकी हौसला अफजाई की। इसके अलावा जिले की महिला कमांण्डो ने भी नदी के सफाई अभियान में इनका साथ दिया। युवकों का यह काम आज लोगों के लिये न केवल उपयोगी साबित हुआ है। बल्कि दूसरों को प्रेरणा भी दे रहा है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers