रायपुर से नॉनस्टॉप एसी बसें, 5 शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी | CG News:

रायपुर से नॉनस्टॉप एसी बसें, 5 शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी

रायपुर से नॉनस्टॉप एसी बसें, 5 शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 17, 2018/5:24 am IST

रायपुर। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने सोमवार को परिवहन विभाग की बहुप्रतीक्षित राजधानी बस सेवा का शुभारम्भ किया। इसके पहले चरण में 7 एसी बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें रायपुर – कांकेर -रायपुर , रायपुर- कवर्धा- रायपुर ,रायपुर -सरायपाली -रायपुर और रायपुर -राजनांदगांव- रायपुर के लिए चलेंगी । इस नॉन स्टॉप बस सेवा अगले चरण में अन्य स्थानों के लिए भी AC बसें शुरू जाएगी।

पढ़ें- मझधार से निकलीं 20 जिंदगियां, महानदी में फंसे सभी लोग सुरक्षित

परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी बस सेवा की सभी बसें नई और चेयरकार होंगी।बसों में सुरक्षा के लिहाज से GPS और CCTV कैमरे लगाए गये हैं। इसमें सुरक्षा और समय का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश बस ऑपरेटरों को दिया गया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा कन्वेंशन सेंटर, सत्र ‘सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की’ भी आज से

इस बस सेवा से जुड़े ऑपरेटरों को टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी गई है। इसके लिए 19 मार्गों का चयन किया गया है। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने सर्किट हाउस में 7 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन अमिताभ जैन ,अपर परिवहन आयुक्त ओपी पाल ,रायपुर RTO पुलक भट्टाचार्य सहित परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे । 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers