पांच पसलियों को काट सात किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन,बोन सीमेंट से बनाई आर्टिफिशियल पसली | CG News:

पांच पसलियों को काट सात किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन,बोन सीमेंट से बनाई आर्टिफिशियल पसली

पांच पसलियों को काट सात किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन,बोन सीमेंट से बनाई आर्टिफिशियल पसली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : July 28, 2018/10:52 am IST

रायपुर। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से सात किलो के ट्यूमर को सफल ऑपरेशन कर निकाला। अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर डॉ. निशांत चंदेल के अलावा पांच अन्य डाक्टरों की टीम ने ये ऑपरेशन किया। हड्डी में होने वाला ये ट्यूमर मरीज के दिल, फेफड़े और डायफ्राम को प्रभावित करते हुए इनकी दीवारों से चिपका हुआ था।

पढ़ें-कीचड़ भरे रास्ते में खाट पर गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, ऐसे गूंजी किलकारियां

छाती की पांच पसलियों को काटकर ये ट्यूमर को निकाला गया। डाक्टरों ने बोन सीमेंट की सहायता से आर्टिफिशियल पसली बनाई। टीम में मौजूद प्लास्टिक सर्जन डॉ केएन ध्रुव और डॉ. दयाल ने ट्यूमर की जगह पीठ-पेट के मसल के जरिए रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की। अभी मरीज को फिलहा अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।

पढ़ें- कंप्यूटर सीखने आई छात्रा से दुष्कर्म,शादी का झांसा देकर तीन सालों से रेप कर रहा था संचालक

डॉक्टर निशांत चंदेल ने बताया कि अभी तक उन्होंने इतने बड़े ट्यूमर न किया था, न देखा था और न ही सुना था। ऑपरेशन करने वाली टीम में डाक्टर केके साहू, प्लास्टिक सर्जन डाक्टर केएन ध्रुव, डाक्टर दयाल, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के डाक्टर सीडी साहू, एनेस्थिसिया विभाग के डॉक्टर ओपी सुंदरानी शमिल थे।

 

वेब डेस्क, IBC24