शासन से नहीं मिली मदद तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बना दिया स्कूल | CG News :

शासन से नहीं मिली मदद तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बना दिया स्कूल

शासन से नहीं मिली मदद तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बना दिया स्कूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 26, 2018/2:59 pm IST

कांकेर। जिले के नरहरपुर ब्लॉक के नावड़बरी स्कूल बनाने के लिए शासन से मदद नहीं मिली तो ग्रामवासियों ने आपसी सहयोग ने हाई स्कूल भवन निर्माण करा उदघाटन कराया।

जहां चाहहां राह वाली कहावत चरितार्थ कर दिखाया कांकेर जिले के नावड़बरी के ग्रामवासियो नेमांग ऐसी जो शासन को पूरी करनी थी, पर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक गांव वालों ने एक जुटता दिखा कर खुद से ही चंदा कर और श्रमदान कर हाईस्कूल भवन बना दिया

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉलिंग के लिए की थी उठाईगिरी, धराया

दर असल 2017 में नावड़बरी स्कूल उन्नयन के बाद हाई स्कूल बना था लेकिन पर ग्रामीणों ने स्कूल भवन की मांग शासन से की शासन के बारबार मांग के बाद भी घ्यान ना देने पर गांव वालों ने पंचायत थानाबोडी ने आश्रित गांव नावड़बरी में 5 लाख का चंदा कर 9वीं और 10वीं के क्लास रुम और स्टॉ रूम और प्राचार्य कक्ष भी बना दिए

इतना ही नही गांव प्रत्येक घर के लोगों ने स्कूल बनाने में श्रम दान भी दिया। बता देंकि इस स्कूल में 9वीं और 10वीं के कुल 61 बच्चे पढ़ते हैं।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers