हाईपावर कमेटी के साथ बैठक से पहले शिक्षाकर्मियों ने मांगा 155 फीसदी डीए | CG Shikshakarmi:

हाईपावर कमेटी के साथ बैठक से पहले शिक्षाकर्मियों ने मांगा 155 फीसदी डीए

हाईपावर कमेटी के साथ बैठक से पहले शिक्षाकर्मियों ने मांगा 155 फीसदी डीए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 26, 2018/11:15 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी मोर्चा ने हाईपावर कमेटी के साथ बैठक से पहले महंगाई भत्ता की मांग उठाई है। मोर्चा ने सवाल किया है कि क्या शिक्षाकर्मियों के लिए महंगाई नहीं बढ़ी है? जनवरी 2017 से उनके डीए का आदेश जारी नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पंचायत व वित्त विभाग के सक्षम अधिकारियों से लगातार मांग की जाती रही है, लेकिन मंहगाई भत्ता का आदेश जारी नही हुआ। उन्होंने अपर मुख्य सचिव पंचायत से मांग करते हुए कहा कि समतुल्य व समयमान वेतन प्राप्त शिक्षाकर्मियो को 

ये भी पढञें- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 13 बच्चों की मौत

जनवरी 2017 से 7 प्रतिशत डीए और जुलाई 2017 से 7 फीसदी डीए एवं जनवरी 2018 से 9 प्रतिशत डीए तथा जुलाई 2016 से प्राप्त 132 फीसदी डीए में 23 प्रतिशत  की वृद्धि कर जनवरी 2018 से 155% मंहगाई भत्ता दिया जाए। इसी तरह 8 वर्ष से कम का कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियो को जनवरी 2017 से 7 फीसदी डीए , जुलाई 2017 से 7 प्रतिशत डीए में, जनवरी 2018 से 9 प्रतिशत डीए में जुलाई 2016 से प्राप्त 148 फीसदी डीए  में 23 प्रतिशत की वृद्धि कर जनवरी 2018 से 171 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जाए।

वेब डेस्क, IBC24