शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए आखिरकार मिली अनुमति, बूढ़ातालाब में शक्ति प्रदर्शन | CG Shikshakarmi:

शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए आखिरकार मिली अनुमति, बूढ़ातालाब में शक्ति प्रदर्शन

शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए आखिरकार मिली अनुमति, बूढ़ातालाब में शक्ति प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 10, 2018/8:04 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों को 11 मई को प्रस्तावित महापंचायत के लिए बूढ़ातालाब धरना स्थल में अनुमति दे दी गई है। इस सिलसिले में शिक्षाकर्मियों ने कलेक्टर-एसपी से मुलाकात की। अनुमति मिलने के बाद संघ की ओर से प्रदेश भर के सभी शिक्षाकर्मियों को राजधानी पहुंचने की अपील की गई है। 

ये भी पढ़ें- राज्य में अपने ही ब्रांड की शराब बेचने पर घिरी सरकार, हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

महापंचायत के सिलसिले में रायपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ओ पी चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक की शिक्षक ननि मोर्चा के समस्त संचालको के साथ बैठक हुई। बैठक में धरना स्थल बूढ़ा तालाब में महापंचायत की अनुमति दे दी गई है। 

शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, केदार जैन, चंद्रदेव राय और विकास राजपूत ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों से संविलियन के लिए महापंचायत में सम्मलित होने के लिए रायपुर धरना स्थल बूढ़ातालाब पहुंचने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग कर रहे हैं। इस महापंचायत के बाद तय किया जाएगा कि संविलियन के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

वेब डेस्क, IBC24