शिक्षाकर्मियों ने मनाई संविलियन पार्टी, सांसद, विधायक भी हुए शरीक | CG Shikshakarmi:

शिक्षाकर्मियों ने मनाई संविलियन पार्टी, सांसद, विधायक भी हुए शरीक

शिक्षाकर्मियों ने मनाई संविलियन पार्टी, सांसद, विधायक भी हुए शरीक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : July 10, 2018/4:19 am IST

रायपुर। राज्य में शिक्षाकर्मियों के संविलियन की खुशी में सरकार का आभार जताते हुए शिक्षाकर्मियों ने संविलियन पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में सूबे के सांसद, विधायक के साथ शिक्षाकर्मी नेताओं के साथ सैकड़ों शिक्षाकर्मी शरीक हुए। मंगेली में आयोजित पार्टी में मंत्री पुन्नू लाल मोहिले, सांसद लखन लाल साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, विक्रमादित्य सिंह जूदेव शामिल हुए। 

पढ़ें- पीएम को सीताफल से आमदनी दुगुनी होने के बारे में बताया था कांकेर की चंद्रमणि ने, देखिए वीडियो

मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दूबे के साथ शिक्षाकर्मी नेताओं ने प्रदेश सरकार के प्रति संविलियन के लिए अभार व्यक्त किया मोर्चा के नेताओं ने इस सफलता को शिक्षाकर्मियों के कठिन और दूष्कर संघर्षो तथा सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति का साकारात्मक परिणाम बताया, जिसका न केवल शिक्षाकर्मियों ने अपितु छ.ग. के जनता ने भी इसका सहर्ष अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें- ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा में गलतियों का अंबार, मॉडल आंसर में भारत को बताया अलोकतांत्रिक देश

साथ ही बताया कि अभी भी कुछ ऐसी विसंगति है जिसका समाधान नितांत आवश्यक है। जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष बंधन समाप्त करते हुए वर्ग-03 की वेतन विसंगति, कर्मोन्नत वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतिय उपसंचालक धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, गजराज सिंह, घनश्याम पटेल, मेघनाथ कोसरिया, नंद कुमार पाटले, नरेन्द्र तिवारी, अनिल ठाकुर, राधेश्याम राय, नेमीचंद भास्कर, अमरचंद बर्मन, पी.एल. दिवाकर, सुशील जांगड़े, ज्वाला बंजारे, मनोज यादव, राकेश सोनकर, मनाकृष्ण चंद्राकर, रामनिवास डिकसेना, अनिल साहू, राकेश कर्ष एवं जिले के समस्त शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24