व्यापम द्वारा आयोजित टीईटी की तिथि में बदलाव, 24 फरवरी की जगह 10 मार्च को होगी परीक्षा | cg TET 2019 Exam Date Extended

व्यापम द्वारा आयोजित टीईटी की तिथि में बदलाव, 24 फरवरी की जगह 10 मार्च को होगी परीक्षा

व्यापम द्वारा आयोजित टीईटी की तिथि में बदलाव, 24 फरवरी की जगह 10 मार्च को होगी परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 11, 2019/7:17 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है । पहले यह परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी । इस परीक्षा में प्रायमरी के लिए लगभग एक लाख 65 हजार और अपर प्रायमरी के लिए एक लाख 23 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है ।

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करवाने के बाद,टीएस सिंहदेव पहुंचे उड़ीसा मैनीफेस्टो तैयार करने

आपकों बता दें की परीक्षा की तारीख से पहले व्यापम ने आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख भी दो बार बढ़ाई थी। .पहले 2 फरवरी तक आवेदन जमा होने थे. जिसमें बाद में 5 फरवरी और फिर 7 फरवरी तक किया गया । व्यापम के सलाहकार प्रदिप चौबे के मुताबिक परीक्षा का सफल संचालन करना उनकी प्राथमिक्ता है। आवेदकों की संख्या बढ़ने से परीक्षा की तारीख में संशोधन करना पड़ रहा है ।