छग माशिमं ने 10% बढ़ाई 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम फीस | Chag Mashiman excelled 10% and exam fees of 10th and 12th board

छग माशिमं ने 10% बढ़ाई 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम फीस

छग माशिमं ने 10% बढ़ाई 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम फीस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 31, 2017/3:23 am IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में ली जाने वाली फीस में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है । दरअसल, 12 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका एवं वित्त समिति की बैठक हुई थी, जिसमें बोर्ड के करीब 8 करोड़ रुपये के घाटे को पूरा करने के लिए एग्जाम शुल्क में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लाया गया था. जिस पर मुहर लगाते हुए 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई । इसके साथ ही, अब 10वीं में ली जाने वाली एग्जाम फीस 390 रुपये से बढ़कर करीब 430 रुपए और 12वीं की एग्जाम फीस 380 रुपये से लेकर 540 रुपये के बीच हो जाएगी.