चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन, आज होती है स्कंदमाता की पूजा | Chaitra Navaratri is the fifth day, today is the worship of Skandamata

चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन, आज होती है स्कंदमाता की पूजा

चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन, आज होती है स्कंदमाता की पूजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 10, 2019/1:20 am IST

रायपुर। चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन हैं। आज के दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है, और स्कंदमाता को कार्तिकेय की माता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि, संतान की प्राप्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल बोले- झीरम के बाद लोकतंत्र पर यह बड़ा हमला, नक्सलियों को अब गोली का जवाब 

स्कंदमाता शेर की सवारी करती हैं जोकि क्रोध का प्रतीक है। लेकिन उनकी गोद में पुत्र रूप में भगवान कार्तिकेय हैं,जोकि पुत्र मोह का प्रतीक है। स्कंदमाता के रूप से भक्तों को सीख मिलती है कि जब हम ईश्वर को पाने के लिए भक्ति का रास्ता अपनाते है, तो उस मार्ग पर चलने के लिए क्रोध पर पूरा नियंत्रण होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान, कहा- मोदी के हाथ खून से रंगे हैं, पीएम को दुर्योधन- शाह को 

शास्त्रों में स्कंदमाता की पूजा करने को काफी महत्वपूर्ण बताया है, मां की उपासना से भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। स्कंदमाता का स्वरूप बेहद निराला है। उनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें अपने दो हाथों में कमल का फूल पकड़ रखा है। उनकी एक भुजा ऊपर की ओर उठी हुई है। जिससे वह भक्तों को आशीर्वाद देती हैं,और एक हाथ से

 
Flowers