मप्र के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के चुनाव को चुनौती, अदालत ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब | Challenge to election of MP health minister Tulsi Silavat court issues notice

मप्र के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के चुनाव को चुनौती, अदालत ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

मप्र के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के चुनाव को चुनौती, अदालत ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 25, 2019/9:34 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को पहली सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति शैलेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस की टिकट से चुने गए तुलसी सिलावट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सिलावट के निर्वाचन को याचिका दायर कर भाजपा के उमीदवार डॉक्टर राजेश सोनकर ने चुनौती दी है। याचिका में भाजपा के उम्मीदवार राजेश सोनकर ने मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा गलत नामांकन भरने,  जानकारी छुपाने के आरोप लगाए हैं। मामले में अगली सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तारीख 28 मार्च तय की है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नकवी ने महागठबंधन को बताया मिलावट का गठबंधन, कहा- पीआर सर्कस मतलब प्रियंका-राहुल सर्कस 

गौरतलब है कि मप्र कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पिछले वर्ष नवंबर में दिसंबर में आए विधानसभा चुनाव के नतीते में इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर राजेश सोनकर को 2945 वोटों से हराया था।