ICICI की सीईओ चंदा कोचर का इस्तीफा, संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी | Chanda Kochhar:

ICICI की सीईओ चंदा कोचर का इस्तीफा, संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी

ICICI की सीईओ चंदा कोचर का इस्तीफा, संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 5, 2018/6:23 am IST

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर का इस्तीफा मंजूर करने के साथ चंदा कोचर को बैंक की सभी सहयोगी कंपनियों के बार्ड की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी को नया एमडी और सीईओ बनाया गया है। संदीप बख्शी को पांच साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। 

पढ़ें- शातिरों ने सीए को लगाया 16 लाख रुपए का चूना, ऑन लाइन खरीदी के जरिए ठगी

आपको बतादें चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के दौरान अनियमितता बरतने और अवैध तरीके से निजी लाभ लेने के आरोप लगे थे। इसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर का नाम भी सामने आया। कोचर जून से अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चल रही थी। सीबीआई ने मार्च में कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज कर लिया था और अप्रैल में कोचर के देवर राजीव कोचर से गहन पूछताछ भी की थी।

पढ़ें- पृथ्वी ने छुआ आसमान, डेब्यू मैच में शतक लगाकर रचा इतिहास

आईसीआईसीआई बैंक ने पहले तो इस सौदे में चंदा कोचर की भूमिका को नकारा लेकिन, शेयर होल्डरों ने जब दबाव बनाया और फिर बोर्ड में चंदा कोचर पर सवाल उठे तब बैंक ने जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी बनाई। 

 

वेब डेस्क, IBC24