बीएसयूपी मकानों में चेकिंग, पकड़े गए 75 से अधिक संदिग्ध, बिना सूचना मकान किराए से देने वालों पर पुलिस की नजर | checking in bsup flats, 75 accused arrested

बीएसयूपी मकानों में चेकिंग, पकड़े गए 75 से अधिक संदिग्ध, बिना सूचना मकान किराए से देने वालों पर पुलिस की नजर

बीएसयूपी मकानों में चेकिंग, पकड़े गए 75 से अधिक संदिग्ध, बिना सूचना मकान किराए से देने वालों पर पुलिस की नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 24, 2019/3:39 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के आउटर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों में शनिवार आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 75 से अधिक संदिग्धों को पकड़कर उनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही शहर के कई मुख्य चौराहों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी गाडियों पर चालान की कार्रवाई की गई।

पढ़ेंनिर्वाचन आयोग के अधीन में राज्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, चुनाव परिणाम आने तक प्रतिनियुुक्ति

पुलिस के मुताबिक शहर के आरडीए कॉलोनी टिकरापारा, बीएसयूपी कॉलोनी मठपुरैना, बीएसयूपी कॉलोनी, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हीरापुर, बीएसयूपी कॉलोनी कबीर नगर, गाजी नगर कॉलोनी एवं शिवानंद नगर खमतराई, नई बीएसयूपी कॉलोनी, दलदल सिवनी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया।

पढ़ें– शहर से गांव तक मतदान जागरुकता मुहिम, ग्रामीणों को दिलाएंगे मतदान का..

इस अभियान में राजपत्रित अधिकारियों समेत कुल 120 पुलिस जवानों की कई अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, चाकूबाज एवं स्थाई वारंटी भी दबोचे गये। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थानों में सभी संदिग्ध लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है और भविष्य में पुलिस को बिना सूचना दिये किराये पर मकान देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 
Flowers