इंदौर में केमिकल से बनाया जा रहा था नकली दूध, 7 गिरफ्तार | chemicals used in adulterated milk Indore

इंदौर में केमिकल से बनाया जा रहा था नकली दूध, 7 गिरफ्तार

इंदौर में केमिकल से बनाया जा रहा था नकली दूध, 7 गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 1, 2017/10:50 am IST

इंदौर में सांची दूध में मिलावट कर नकली दूध बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पकड़ाए आरोपी सांची के दूध टेंकरो से दूध निकालकर उसमें केमिकल से बना नकली दूध मिला देते थे और चुराया हुआ दूध बाजार में बेचते थे। इस मामले में 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 10 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी की सज़ा

पुलिस के मुताबिक इस गोरखधंधे को चाचा-भतीजा मिलकर अंजाम दे रहे थे.पिप्लियाराव का रहने वाला सुखविंदर सिंह अपने भतीजे जसविंदर सिंह के साथ मिलकर लंबे समय से नकली दूध की बनाने का काम कर रहा था. सुखविंदर सिंह देवल के सांची में कई टेंकर अटैच है. 

ये भी पढ़ें- भोपाल का बच्चा कमलेश का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर दिखी संवेदनहीनता

इन्ही टेंकरो को सुखविंदर सांची डिपो भेजने से पहले अपने गोदाम में लाकर हर टेंकर से एक से डेढ़ हजार लीटर दूध निकाल लेता और टेंकर में सोडियम क्लोराइड से बना दूध मिला देता,जबकि साँची प्लांट में टेस्टिंग के लिए 1 बाल्टी भरकर दूध टेंकर में अलग रख देता, जिसकी क्वालिटी टेस्टिंग कर टेंकर में भरे दूध को पास कर दिया जाता. पुलिस मामले में सांची के अधिकारियो की भूमिका की भी जांच कर रही है.

 

वेब डेस्क, IBC24