रैना-जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने चेन्नई को दिलाई 7वीं जीत, KKR को 5 विकेट से हाराया | Chennai Super Kings won by 5 wickets in IPL 2019

रैना-जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने चेन्नई को दिलाई 7वीं जीत, KKR को 5 विकेट से हाराया

रैना-जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने चेन्नई को दिलाई 7वीं जीत, KKR को 5 विकेट से हाराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 14, 2019/3:49 pm IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2019 का 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। आठ मैचों में यह चेन्नई की सातवीं जीत है। जबकि कोलकाता की 8 मैचों में यह चौथी हार है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में क्रिस लिन ने सर्वाधिक 82 रन का योगदान दिया।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Another win under the belt for the <a href=”https://twitter.com/ChennaiIPL?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ChennaiIPL</a>. Raina and Jadeja see them over the line as the visitors win by 5 wickets <a href=”https://t.co/QOMt5nVHr4″>pic.twitter.com/QOMt5nVHr4</a></p>&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href=”https://twitter.com/IPL/status/1117429962078740486?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 14, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम ने 11.1 ओवर में अपने शिर्ष बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। शेन वाटसन 6 रन बनाकर हैरी गर्नी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। फैफ डु प्लेसिस को 24 रन के निजी योग पर सुनील नरेन ने बोल्ड किया। अंबाती रायुडू सिर्फ 5 रन बनाकर रॉबिन उथप्पा को कैच थमा बैठे। केदार जाधव 20 रन बनाकर चलते बने। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी सिर्फ 16 रन का ही योगदान दे पाए। इस तरह चेन्नई ने 15.4 ओवर में 121 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और उसे जीत के लिए 26 गेंदों में 41 रन चाहिए थे। एक ओर जहां एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर सुरेश रैना टीम की कमान संभालकर खड़े रहे। इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा और रैना ने टीम के लिए 42 रनों की साझेदारी की रवींद्र जडेजा ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सिर्फ 17 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। सुरेश रैना 42 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।