छग: 12 सितंबर को मंत्रिमंडल बैठक, धान बोनस के अनुमोदन सहित सूखे पर निर्णय संभव | Chhag: Decision on drought on 12th September with cabinet meeting, approval of paddy bonus

छग: 12 सितंबर को मंत्रिमंडल बैठक, धान बोनस के अनुमोदन सहित सूखे पर निर्णय संभव

छग: 12 सितंबर को मंत्रिमंडल बैठक, धान बोनस के अनुमोदन सहित सूखे पर निर्णय संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 1, 2017/4:20 pm IST

छत्तीसगढ़ के रमन मंत्रिमंडल की बैठक 12 सितंबर को मंत्रालय में होने जा रही है। इसमें राज्य के किसानो को बोनस देने के फैसले का अनुमोदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों धान पर बोनस देने की घोषणा की है और दीवाली के पहले पिछले सीजन में खरीदे गए धान का बोनस दिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इसके लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य की जिन 31तहसीलों में पानी कम गिरा है उनको सूखा ग्रस्त घोषित करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। वैसे राज्य के कृषि विभाग का मानना है कि 11 जिलों की सिर्फ 21 तहसीलों पर सूखे का ज्यादा असर पड़ा है और इनमें भी 6 तहसीलें सर्वाधिक प्रभावित है। कैबिनेट की बैठक में तय किया जाएगा कि 31 तहसीलों को सूखाग्रस्त माना जाए या फिर 21 तहसीलों को । कैबिनेट की इस बैठक में शिक्षकों के नए पदों को मंजूरी देने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।