छगन भुजबल पहुंचे दिग्विजय के लिए प्रचार करने, कहा- मोदी अब विकास की बात नहीं करते, सेना और शहीदों के नाम पर मांगते हैं वोट | Chhagan Bhujbal reached Bhopal to campaign for Digvijay

छगन भुजबल पहुंचे दिग्विजय के लिए प्रचार करने, कहा- मोदी अब विकास की बात नहीं करते, सेना और शहीदों के नाम पर मांगते हैं वोट

छगन भुजबल पहुंचे दिग्विजय के लिए प्रचार करने, कहा- मोदी अब विकास की बात नहीं करते, सेना और शहीदों के नाम पर मांगते हैं वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 7, 2019/8:52 am IST

भोपाल। एनसीपी के नेता छगन भुजबल मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में दिग्विजय सिंह का प्रचार करने आया हूं। उन्होंने दिग्विजय को समझदार नेता बताते हुए कहा कि उन्हें संविधान और काम की समझ है।

भुजबल ने कहा कि बीजेपी ने उचित उम्मीदवार नहीं उतारा। देश में मोदी की लहर अब नहीं रही है। एनसीपी नेता ने कहा कि मोदी अब अच्छे दिन की बात नहीं करते, विकास की बात नहीं करते जबकि किसानों को पैसा नहीं मिल रहा बल्कि आत्महत्याएं बढ़ गई। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। काला धन नहीं आया और आतंकवाद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आरबीआई से रघुराम राजन जैसे अच्छे लोग चले गए।

यह भी पढ़ें : पुलिस पर बदमाशों ने किया रॉड और डंडों से हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, एसआई पर भी आरोप 

भुजबल ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने एजेंसी ने 10 दिन पहले पुलवामा में अलर्ट दिया था लेकिन क्या हुआ। मोदी सेना और शहीदों के नाम पर वोट मांगते है। राफेल पर मोदी को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है। मोदी को बताना चाहिए कि पांच सौ पचास करोड़ का प्लेन सोलह सौ पचास करोड़ में क्यों खरीदा। राजीव गांधीजी पर लगाए गए आरोप आपकी सरकार में भी साबित नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि भारत में मोदी की लहर नहीं है, बल्कि मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

 
Flowers