झारखंड बॉर्डर पर पकड़ाया कंबल, साड़ी और जैकेट से भरा ट्रक, पुलिस जांच में जुटी | Chhattisgarh Assembly Election 2018 :

झारखंड बॉर्डर पर पकड़ाया कंबल, साड़ी और जैकेट से भरा ट्रक, पुलिस जांच में जुटी

झारखंड बॉर्डर पर पकड़ाया कंबल, साड़ी और जैकेट से भरा ट्रक, पुलिस जांच में जुटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 8, 2018/9:14 am IST

बलरामपुर। जिले की रामानुजगंज पुलिस की टीम ने चुनाव के मद्देनजर जांच के दौरान छग झारखंड बार्डर से कंबल, साड़ी, जैकेट और सूट से भरा एक ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार बार्डर में वाहनों की जांच कर रही है और इसी कड़ी में ये सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है और माना जा रहा है कि चुनाव में इन सामान को खपाने के लिए झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जब चालक से पूछताछ के दौरान सामान के वैध दस्तावेज की मांग की तो चालक कोई भी बिल या व्हाउचर पेश नहीं कर पाया। पुलिस सभी सामान को जप्त कर ट्रक में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नक्सलियों ने मिनी बस को उड़ाया, 2 जवान, 2 नागरिक की मौत 

पुलिस ने बताया कि ट्रक में चार प्रकार के कंबल, दो विभिन्न प्रकार की साड़ी, जैकेट और सूट भरा हुआ था और सामान की अनुमानित लागत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है। चुनाव के दौरान इसे खपाने की बात सामने आ रही है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि ये सामान किस पार्टी का है।

 

 
Flowers