दोपहर 3 बजे तक 45.02 फीसदी मतदान, बृजमोहन ने सपरिवार पहुंचकर डाला वोट, सिंगापुर से आए युवक ने भी किया मतदान | Chhattisgarh assembly Election Second Phase Polling

दोपहर 3 बजे तक 45.02 फीसदी मतदान, बृजमोहन ने सपरिवार पहुंचकर डाला वोट, सिंगापुर से आए युवक ने भी किया मतदान

दोपहर 3 बजे तक 45.02 फीसदी मतदान, बृजमोहन ने सपरिवार पहुंचकर डाला वोट, सिंगापुर से आए युवक ने भी किया मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 20, 2018/10:03 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतदान के बीच दोपहर तीन बजे तक राज्य की 72 सीटों पर 45.02 फीसदी मतदान हो चुका था। दोपहर ढाई बजे तक रायपुर उत्तर और दक्षिण की सीटों पर ग्रामीण और पश्चिम विधानसभा सीट की अपेक्षा धीमा मतदान दर्ज किया गया। वहीं रायपुर दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार के 40 सदस्यों के साथ पहुंचकर मतदान किया।

दोपहर ढाई बजे तक सारंगगढ़ में 50.76, खरसिया में 41.00, धरमजयगढ़ में 50.17% धरसींवा में 44.70, रायपुर ग्रामीण में 42.92, रायपुर पश्चिम में 47.13 उत्तर में 36.40 और दक्षिण विधानसभा सीट पर 39.70 मतदान हो चु्का था। जबकि गरियाबंद जिले की बात करें तो 2 बजे तक राजिम विधानसभा सीट पर 49, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में 52 फीसदी रहा।

गरियाबंद जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को देखें तो दो बजे तक आमामोरा में 60, औड़ मे 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि पत्थलगांव विधानसभा में 50.8, कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा में 47.28, मनेन्द्रगढ़ 44, बैकुंठपुर 46.23, प्रतापपुर विधानसभा में 48, रामानुजगंज में 36, सामरी में 49, अंबिकापुर के विधानसभा लुंड्रा में 62, अम्बिकापुर में 55, सीतापुर में 59 फीसदी मतदान हुआ। वहीं महासमुंद जिले में दो बजे तक कुल 41 प्रतिशत मतदान हुआ, इसमें महासमुंद विधानसभा में 40.2, खल्लारी विधानसभा में 38.8, बसना विधानसभा में 44.6, सरायपाली विधानसभा में 39.9,

उधर अंबिकापुर में सिंगापुर से आए युवक ने भी मतदान किया। युवक ने बतौली में अपने परिजनों के साथ किया मतदान। बतौली निवासी सम्राट गुप्ता सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लाईन में लगकर वोट डाला। जबकि जांजगीर में सांसद कमला देवी पाटले ने भी मतदान किया। उन्होंने अपने परिवार सहित गृह ग्राम बेलटुकरी के मतदान केंद्र क्र.91 में मतदान किया।

यह भी पढ़ें : रुपए बांटने का आरोप, बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, ईवीएम में खराबी को लेकर अरूण वोरा धरने पर बैठे 

इधर प्रदेश के मंत्री और रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल भी अपने पूरे परिवार के सदस्य के साथ वोट डालने पहुंचे। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी जीत का अंतर और भी ज्यादा होगा। उन्होंने कहा, मैं ये मानता हूं कि बीजेपी 65 प्लस पर पहुंचेगी और चौथी बार सरकार बनाएगी।