छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल, मई के पहले हफ्ते में होगी रद्द की गई परीक्षाएं | Chhattisgarh Board of Secondary Education released revised time table for Bord Examination

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल, मई के पहले हफ्ते में होगी रद्द की गई परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल, मई के पहले हफ्ते में होगी रद्द की गई परीक्षाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 8, 2020/10:09 am IST

रायपुर: लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रद्द की गई परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार रद्द किए सभी विषयों की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी। जारी आदेश के अनुसार परीक्षाएं 4,5,6 और 8 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं—12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

Read More: भोपाल CMHO सुधीर डेहरिया का तबादला, प्रभाकर तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी, 6 स्वास्थ्यकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि माध्यमिश शिक्षा मंडल ने कोविड 19 के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया था। अब प्रदेश जब कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर है तो शिक्षा मंडल ने फिर से परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है और संशोधित समय सारणी जारी कर दी है।

Read More: लॉक डाउन के दौरान जनता का हाल जानने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया अपने क्षेत्र का दौरा, लोगों को किया जागरूक

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिसमें से 9 को रिकवर कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, एक मरीज का उपचार जारी है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में ही उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सशक्त समिति का गठन, सीएम के मुख्य सचिव सुब्रत साहू होंगे अध्यक्ष

 
Flowers