छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब | Chhattisgarh Budget 2021: Case of farmers' suicide in the House, Agriculture Minister Ravindra Chaubey gave this answer

छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब

छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 26, 2021/6:03 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें दिन किसानों की आत्महत्या का मामला सदन में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा शिवरतन शर्मा ने भी इस मामले में सरकार को घेरा। धरमलाल कौशिक ने पूछ कि पिछले 10 महीने में कितने किसानों ने आत्महत्या की और उन्हें क्या मुआवजा दिया गया।

Read More: आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब में बताया कि अप्रैल 2020 से 1 फरवरी 2021 तक 141 किसानों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है। उन्होंने बीजेपी पर किसानों की आत्महत्या पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

Read More: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरों पर मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कही ये बात, जानिए उन्होंने क्या कहा…

विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश की रीढ़ किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आत्महत्या करने वाले किसानों पर ही आरोप लगा दिया जाता है। किसानों की आत्महत्या की जांच होनी चाहिए। कौशिक ने कहा कि सरकार के पास इतना भी वक्त नहीं है कि आत्महत्या करने वाले किसानों के घर जाकर सांत्वना दे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 279 नए संक्रमितों की पुष्टि

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी। हम उस गांव में गए थे । हम सबके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया ।

Read More: चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे में चंदा दिया होगा तो मैं राम मंदिर के लिए चंदा दूंगा: रॉबर्ट वाड्रा