छत्तीसगढ़ बजट 2021, तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्ताव पारित.. टाइपिंग मिस्टेक पर सीएम बघेल ने याद दिलाई पुरानी यादें | Chhattisgarh budget 2021, third supplementary budget proposal passed

छत्तीसगढ़ बजट 2021, तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्ताव पारित.. टाइपिंग मिस्टेक पर सीएम बघेल ने याद दिलाई पुरानी यादें

छत्तीसगढ़ बजट 2021, तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्ताव पारित.. टाइपिंग मिस्टेक पर सीएम बघेल ने याद दिलाई पुरानी यादें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 24, 2021/12:44 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्ताव पारित हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष को टाइपिंग मिस्टेक पर पुराने मामले याद दिलाए। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ बजट 2021: अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान रमन का तंज- सरकार ने 26 माह में 36 हजार करोड़ का कर्ज लिया

भाजपा सदस्यों को जवाब में सीएम बघेल ने ये बातें कहीं..  

  • रमनकाल में कुल बजट का 18% ऋण लिया
  • हमने 2019-20 में 12 फीसदी कर्ज लिया।
  • असत्य बोलने पर आप लोगों का मुकाबला नहीं। 
  • प्रजातंत्र को लूटने का बाजार बना लिया है
  • विधायक खरीदने का काम आप लोगों ने किया
  • केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है
  • UPA की सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त राशि दी
  • NDA की सरकार छतीसगढ़ को कम राशि दी
  • NDA सरकार बनने के बाद से 14 हजार करोड़ की राशि कम मिली
  • केंद्र से इस साल 26,528 करोड़ प्रावधानित था
  • लेकिन इस साल 20 हजार करोड़ मिले
  • पेट्रोल-डीजल पर सेस का लाभ हमें नहीं मिलेगा
  • इससे हमें एक हजार करोड़ का घाटा होगा
  • वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले न्याय योजना की राशि देंगे