विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों में मुख्य सचिव ने बुलायी बैठक | Chhattisgarh Chief Secretary calls a meeting to assess the preparation of Assembly's Budget Session

विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों में मुख्य सचिव ने बुलायी बैठक

विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों में मुख्य सचिव ने बुलायी बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 24, 2018/10:04 am IST

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय  में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 05 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की विभागवार प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों का तथ्यात्मक जवाब निर्धारित समय-सीमा में देना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़े – अब रमन सिंह पूरी दुनिया की यात्रा कम्प्लीट कर लिए -भूपेश बघेल

 

 मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को विभागीय चर्चा के दौरान विधानसभा में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बहुत आवश्यक नही हो, अधिकारी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यालय नही छोडे़। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचायों को भी सत्र के दौरान बहुत जरूरी होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाए।

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के संविलियन के लिए जोगी काँग्रेस आई सामने 

बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि एवं उच्च शिक्षा श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव वन श्री सी.के. खेतान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.व्ही.आर. सुब्रहमण्यम, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य श्री रविशंकर शर्मा, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्री विकासशील, सचिव लोक निर्माण श्री सुबोध सिंह, सचिव वाणिज्यिककर श्री डी.डी.सिंह, सचिव जल संसाधन श्री सोनमणि बोरा, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री एन.के.खाखा, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. रोहित यादव, सचिव जनशिकायत श्री हेमंत पहारे, विशेष सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले, विशेष सचिव समाज कल्याण श्री आर.प्रसन्ना, विशेष सचिव श्रम श्रीमती आर.संगीता , विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री व्ही.के.छबलानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वेब टीम  IBC24

 
Flowers