छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्रदेश में अब तक कुल 58.33 लाख सैंपलों की जांच | Chhattisgarh corona probe is third in the country

छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्रदेश में अब तक कुल 58.33 लाख सैंपलों की जांच

छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्रदेश में अब तक कुल 58.33 लाख सैंपलों की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 3, 2021/6:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रति दस लाख की आबादी में रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे स्थान पर है। इस मामले में केवल महाराष्ट्र और गुजरात ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं।

पढ़ें- पावर बाइक पर स्टंट करते महिला आरक्षक हुईं वायरल, खु…

प्रदेश में रोजाना प्रति दस लाख की आबादी पर औसत 1409 सैंपलों की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तक यहां कुल 58 लाख 32 हजार 740 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

पढ़ें- टिकैत ने हमले के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा…

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या के पीछे जांच में भी छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में है।

पढ़ें- बोरों रेंज में हाथी की मौत का मामला, हाथी के दो दां…

यहां इसका औसत दो लाख तीन हजार 061 सैंपल जांच प्रति दस लाख की आबादी पर है। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आगे है।