छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से तीन संसदीय सीटों पर थम जाएगा चुनावी शोर, राजनैतिक दलों ने झोंकी ताकत | Chhattisgarh elections will be held in three parliamentary seats on Tuesday evening Political parties puff up their strength

छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से तीन संसदीय सीटों पर थम जाएगा चुनावी शोर, राजनैतिक दलों ने झोंकी ताकत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से तीन संसदीय सीटों पर थम जाएगा चुनावी शोर, राजनैतिक दलों ने झोंकी ताकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 15, 2019/3:47 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन क्षेत्रों में प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में नाम वापसी के बाद कुल 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मंगलवार शाम से राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे,स हालांकि अभ्यर्थी घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- ना-ना करते हां तुम्हीं से कर बैठे, कांग्रेस ने आप के लिए खोला दरवाजा, दिल्ली में 4 सीटों का दिया

बता दें कि लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में राजनांदगांव में 14, महासमुंद में 13 तथा कांकेर में 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 49 लाख 7 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 24 लाख 69 हज़ार 110 हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 24 लाख 38 हज़ार 320 पुरुष तथा 59 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदान के लिए 6 हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।