'गंदगी मुक्त भारत' अभियान में छत्तीसगढ़ ने देश के कई बड़े राज्यों को पछाड़ा, दूसरे नंबर पर बनाई जगह | Chhattisgarh gets second place nationwide in Dirt-free India campaign

‘गंदगी मुक्त भारत’ अभियान में छत्तीसगढ़ ने देश के कई बड़े राज्यों को पछाड़ा, दूसरे नंबर पर बनाई जगह

'गंदगी मुक्त भारत' अभियान में छत्तीसगढ़ ने देश के कई बड़े राज्यों को पछाड़ा, दूसरे नंबर पर बनाई जगह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 29, 2020/10:24 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक चलाए गए गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 62 गांव ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किए गए हैं। सर्वाधिक ओ.डी.एफ प्लस गांव घोषित करने की केटेगरी में छत्तीसगढ़ को देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर आयोजित होने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य को गंदगी मुक्त भारत अभियान के लिए देश भर में द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार ऑनलाईन दिया जाएगा।

Read More: पाकिस्तान में कबाड़ी को किसी ने बेच दिया मोर्टार, तोड़ने के दौरान हुआ धमाका, 5 की मौत

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि गंदगी मुक्त भारत अभियान में राज्य ने इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे भी स्वच्छता की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मापदण्डों को पूरा करते हुए 62 गांवो को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेस-1 के क्रियान्वयन में भी छत्तीसगढ़ राज्य अग्रणी रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्व बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ को वर्ष 2018 व 2019 में 174 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में प्राप्त हुई थी। इस वर्ष भी विश्व बैंक द्वारा 68 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में राज्य को प्राप्त हुई है।

Read More: पूर्व CM कमलनाथ की चुनावी सभा, पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्दी की इज्जत करें वरना एक-एक का लिया जाएगा हिसाब

सिंहदेव ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य जिला, ब्लॉक व ग्राम की पूरी टीम एवं सभी ग्रामीणों को बधाई दी है। स्वच्छ भारत मिशन के फेस-2 के अंतर्गत ओ.डी.एफ. के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य कर सभी गांवों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ओ.डी.एफ. प्लस गांव के लिए 8 मापदण्डों में खुले में शौच मुक्त का स्थायित्व, सार्वजनिक शौचालय की उपलब्धता, 80 प्रतिशत घरों और सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था, कूड़ा-करकट एवं पानी का सार्वजनिक स्थलों पर जमाव न होना, स्वच्छता का व्यापक प्रचार-प्रसार आदि सम्मिलित है।

Read More: अनलॉक-5 में रेलवे को मिल सकती है पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट, स्कूल-कॉलेज के साथ आर्थिक गतिविधियों पर भी दे सकती है ढील