सरकारी नौकरियों में रोक लगाने छत्तीसगढ़ शासन का फर्जी आदेश वायरल, भूपेश ने साधा विपक्ष पर निशाना | Chhattisgarh government fake order to ban government jobs virala in social media

सरकारी नौकरियों में रोक लगाने छत्तीसगढ़ शासन का फर्जी आदेश वायरल, भूपेश ने साधा विपक्ष पर निशाना

सरकारी नौकरियों में रोक लगाने छत्तीसगढ़ शासन का फर्जी आदेश वायरल, भूपेश ने साधा विपक्ष पर निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 11, 2019/2:19 pm IST

रायपुर। सरकारी नौकरियों में रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन का एक फर्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भी ऐसे काम करने वालों के बीज बचे हुए है। इसे खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके हौसले अभी भी पस्त नहीं हुए है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर के हस्ताक्षर के साथ जारी इस आदेश पत्र में लिखा गया है कि शासकीय सेवाओं में भर्ती के लिए प्रक्रियाधीन एवं प्रक्रिया पूर्ण हो चुके सभी पदों की भर्तियों पर अन्य आगामी आदेश पर्यन्त तक रोक लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें : फिर सामने आई नक्सलियों की कायराना करतूत, SI और शिक्षक का किया अपहरण 

मुख्य सचिव के इस आदेश पत्र को छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त विभाग के सचिवों को जारी किया गया है। इस आदेश की प्रतिलिपी राज्यपाल के सचिव और सीएम के प्रमुख सचिव को भी जारी की गई है।