छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश ने ली पद की शपथ | Chhattisgarh High Court newly appointed Chief Justice took the oath

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश ने ली पद की शपथ

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश ने ली पद की शपथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 6, 2019/9:42 am IST

रायपुर। न्यायाधिपति पीआर रामचंद्र मेनन ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी के त्यागपत्र की वजह के बाद न्यायमूर्ति मेनन की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम द्वारा की गई थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने घोषित किए 10वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे देखें 

समारोह में मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।