केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल से भरी मालगाड़ी को दिखाई हरी झंडी, अव्यवस्था से बृजमोहन हुए नाराज | Chhattisgarh-Kerala Flood Help :

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल से भरी मालगाड़ी को दिखाई हरी झंडी, अव्यवस्था से बृजमोहन हुए नाराज

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल से भरी मालगाड़ी को दिखाई हरी झंडी, अव्यवस्था से बृजमोहन हुए नाराज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : August 19, 2018/1:58 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मालगाड़ी के माध्यम से 25 मीट्रिक टन चावल की सहायता भेजीयह मदद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही केरल के रवाना कर दी गईखाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहने, राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चावल से भरे रैक को मोवा स्थित रेलवे के RSD यार्ड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि इस दौरान अव्यवस्था से बृजमोहन नाराज नजर आए।

मंत्री प्रेमप्रकाश ने बताया की चावल समेत राज्य सरकार केरल को कुल 10 करोड़ की सहयोग कर रही हैवहीं रेलवे अधिकारियों बताया कि मालगाड़ी 21 सौ किलोमीटर का सफर तय कर 4 दिन में तिरुवन्तपुरम पहुंचेगी। इसका किराया 63 लाख रुपए बनता है, लेकिन त्रासदी के चलते रेलवे राज्य सरकार से 31 अगस्त तक भेजे जाने वाली सहायता के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेगा

यह भी पढ़ें : शालेय शिक्षाकर्मियों ने कहा- महासम्मेलन की दरकार, पूरी न हो मांग तो महाआंदोलन को भी तैयार

बता दें कि शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सीएम हाउस में एक बैठक आयोजित की गई थीबैठक के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयनन से फोन पर बात की और रविवार शाम 5 बजे ही चावल से भरी मालगाड़ी केरल के रवाना कर दी गई

जब नाराज हुए बृजमोहन

मालगाड़ी को रवाना करने के पहले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी की गैर मौजूदगी को लेकर तमतमा गए और उन्होंने रेलवे के यार्ड में मौजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा दीअसल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल अधिकारियों से गुस्से में पूछ रहे हैं कि कहां है तुम्हारा कलेक्टर, जब सीएम हाउस से कार्यक्रम जारी किया गया है तो कलक्टर को यहां रहना चाहिए या नहीं

यह भी पढ़ें : डेंगू की जांच करने केंद्र से भिलाई पहुंचा दल, घरों में मिले लार्वा और एडिज़ मच्छर

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोवा स्थित रेलवे के RSD यार्ड का हैजहां से खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे और बृजमोहन अग्रवाल केरल जाने वाली मालगाड़ी को रवाना कियासूत्रों के अनुसार जानकारी के अभाव में बृजमोहन अग्रवाल का काफिला पहले मोवा स्थित एफसीआई कार्यालय पहुंच गया थाजहां पता चला कि गाड़ी यार्ड से रवाना होगी..बृजमोहन का काफिला पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचातीनों मंत्री साढ़े पांच बजे के कार्यक्रम के पौन घंटे पहले मौके पर जमा हो गएलेकिन कार्यक्रम स्थल के लिए भटकने के कारण मंत्री बृजमोहन गुस्से में रहे और अधिकारियों को फटकार लगा दीबृजमोहन अग्रवाल को बिफ़रता देख दोनो मंत्री भी शांत रहेकुछ देर बाद बृजमोहन का गुस्सा शांत हुआ और ट्रेन रवाना की गई

वेब डेस्क, IBC24