डायरिया से बच्चों को बचाने शुरू हुआ नियंत्रण पखवाड़ | Chhattisgarh News:

डायरिया से बच्चों को बचाने शुरू हुआ नियंत्रण पखवाड़

डायरिया से बच्चों को बचाने शुरू हुआ नियंत्रण पखवाड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 29, 2018/11:05 am IST

रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर ने आज पंडरी स्थित जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों को ओ.आर.एस. घोल पिलाकर राज्य स्तरीय ‘गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही अनेक मौसमी बीमारियां सामने आती है। बरसात के मौसम में बच्चों में विशेषकर डायरिया के प्रकरण देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े –एटीएस के एडिशनल एसपी ने खुद को मारी गोली ,जानिए कारण

इस दौरान   श्री चन्द्राकर ने विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों से सजगता और तत्परता के साथ काम की अपील की।आपको बता दें कि  छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में ओ.आर.टी. कार्नर एवं शिशु पोषण तथा  आहार-व्यवहार कार्नर की व्यवस्था की गई है। जहां कोई भी मरीज के परिजन निःशुल्क ओ.आर.एस. का पैकेट ले सकते है। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 09 जून तक चलेगा। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों वाले परिवारों को ओ.आर.एस. पैकेट का वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने भी सम्बोधित किया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि डायरिया की प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से  गहन डायरिया नियंत्रण  पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इससे प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। उन्होंने लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

 

 

वेब डेस्क IBC24