छग पाठ्य पुस्तक निगम के ईटेंडर को हाईकोर्ट में चुनौती, पहले से काम कर रहे प्रिंटरों-फर्मों को लाभ पहुंचाने का आरोप | Chhattisgarh textbook corporation's challenge to High Court in High Court, accused of benefiting already working printers-firms

छग पाठ्य पुस्तक निगम के ईटेंडर को हाईकोर्ट में चुनौती, पहले से काम कर रहे प्रिंटरों-फर्मों को लाभ पहुंचाने का आरोप

छग पाठ्य पुस्तक निगम के ईटेंडर को हाईकोर्ट में चुनौती, पहले से काम कर रहे प्रिंटरों-फर्मों को लाभ पहुंचाने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 25, 2019/11:50 am IST

बिलासपुर। छग पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा कराए गए ईटेंडर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। ईटेंडर के इस मामले में रायपुर की फर्म रामा ऑफसेट ने रिट याचिका दायर की है। याचिका में ईटेंडर में पहले से काम कर रहे प्रिंटरों व फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए कई अवैध शर्तें लगाने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें —आचार संहिता लागू, राशन कार्ड के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक

फिलहाल इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम से जवाब मांगा
है, 28 नवंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की मामले पर सुनवाई की है।

यह भी पढ़ें — तेज रफ्तार ट्रक पुलिस अधीक्षक के बंगले में घुसा, आधी रात मच गया हड़…

बता दें कि आज ही आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को पद से हटाकर उनके मूल विभाग में भेज दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yKf1fg7O7ZM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>