छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म कान्स फेस्टिवल के लिए सलेक्ट, रमन ने दी बधाई | Chhattisgarhi Film :

छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म कान्स फेस्टिवल के लिए सलेक्ट, रमन ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म कान्स फेस्टिवल के लिए सलेक्ट, रमन ने दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 5, 2018/2:33 pm IST

 

 

रायपुर। स्पिलिटिंग शोल्डर्स छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म का चयन फ्रांस के प्रतिष्ठित कॉन्स फिल्म फेस्टिवल हुआ है। फिल्म के लेखक, निदेशक और निर्माता रूपेश कुमार प्रसाद और फरहाज खान हैं।  

 

ये भी पढ़ें : एसडीएम का फरमान- दलितों को शादी से तीन दिन पहले देनी होगी सूचना

 

बता दें कि फिल्म के कॉन्स फेस्टिवल के लिए चयनित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बधाई दी है। सीएम ने फिल्म  से जुड़े लोगों  रूपेश कुमार प्रसाद और फरहाज खान से अपने निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस माह की 08 से 18 तक आयोजित कॉन्स फिल्म महोत्सव के दौरान इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म कलाकार अविनाश बावनकर सहित अनेक कलाकार उपस्थित थे।


शार्ट मूवी स्पलिटिंग शोल्डर्स के कांस में चयन
फिल्म के कलाकार बेहद खुश हैं।

वेब डेस्क, IBC24