आदिवासी महोत्सव में सार्क देशों के मेहमानों को परोसा जाएगा छत्तीसगढ़ी व्यजंन, होटलों के सैफ को गढ़कलेवा में दी जा रही ट्रेनिंग | Chhattisgarhi food will be served to the guests of SAARC countries at the Adivasi Mahotsav

आदिवासी महोत्सव में सार्क देशों के मेहमानों को परोसा जाएगा छत्तीसगढ़ी व्यजंन, होटलों के सैफ को गढ़कलेवा में दी जा रही ट्रेनिंग

आदिवासी महोत्सव में सार्क देशों के मेहमानों को परोसा जाएगा छत्तीसगढ़ी व्यजंन, होटलों के सैफ को गढ़कलेवा में दी जा रही ट्रेनिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : November 22, 2019/1:59 pm IST

रायपुर। दिसंबर में होने वाले आदिवासी महोत्सव में सार्क देशों के मेहमान शामिल होने वाले हैं, जिनकी मेहमाननवाजी छत्तीसगढ़ी अंदाज में की जाएगी। राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप देश विदेश के मेहमानों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा जाएगा। होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन द्वारा राजधानी के 40 से भी अधिक वीआईपी होटलों में बड़े पैमाने पर खानपान की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें — सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, पर…

इसके लिए होटलों के सैफ को गढ़कलेवा में विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है औऱ ट्रेनिंग के बाद अब होटलों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलना शुरु हो गए हैं, खाने में चिला, फरा, चौसेला मीठे में खुर्मी, अनर्सा का मेनू रखा गया है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकप्रिय व्यंजनों को दूसरे देश के लोगों तक प्रमोट करने के लिए ये पहल की जा रही है।

यह भी पढ़ें —डिप्टी रेंजर और वन कर्मी इस काम के बदले मांग रहे थे 40 हजार, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/-xHonRdPvD8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers