छत्तीसगढ़ से कर्नाटक गए 9 लोग लापता, मानव तस्करी की आशंका में मामला दर्ज | Chhattisgarh's 9 people missing from Karnataka

छत्तीसगढ़ से कर्नाटक गए 9 लोग लापता, मानव तस्करी की आशंका में मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ से कर्नाटक गए 9 लोग लापता, मानव तस्करी की आशंका में मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 1, 2018/6:52 am IST

कोरबा जिले से काम के बहाने कर्नाटक ले जाए गए करीब 9 लोग लापता हो गए हैं जिनमे 5 नाबालिग भी शामिल है परिजनों की शिकायत के आधार पर कोरबा पुलिस ने मामले में मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही विशेष टीम बनाकर लापता लोगों की तलाश करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें – 17 साल के मुन्ना के माथे पर कुदरत ने लिख रखा है CAT

दरअसल मामला तब प्रकाश में आया जब लोक सुराज अभियान के तहत लेपरा गांव की सरपंच चंद्रकला पोर्ते ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव से करीब 9 लोगों को एक दलाल काम और ज्यादा पैसे का लालच देकर कर्नाटक राज्य ले गया और करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी उन लोगों का कोई पता नहीं चल रहा। आरोप यह है कि उनमें से 5 नाबालिग किशोर भी हैं जिन्हें बंधक बनाए जाने और प्रताड़ित करने की भी शिकायत आई है ऐसे में सरपंच ने पुलिस से गुहार लगाते हुए सभी लोगों की तलाश करने और उन्हें सकुशल वापस लाने की मांग की है पुलिस ने सरपंच की शिकायत के बाद मामले में मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि वर्तमान स्थिति में ले जाए गए लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा मगर गांव के ही कुछ लोग उनके बारे में जानते हैं और उनकी लोकेशन भी उन्हें पता है ऐसे में पुलिस विशेष टीम गठित करने के साथ ही जानकार ग्रामीणों के साथ कर्नाटक जाने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 80 पुलिस निरीक्षकों का तबादला

लापता ग्रामीणों और नाबालिक किशोरों को सकुशल वापस लाने की बात भी पुलिस कह रही है मगर यह पहला मामला नहीं जब काम के बहाने लोगों को बाहर ले जाकर बंधक बनाया गया हो इसके पहले भी कई बार ग्रामीण प्रताड़ित किए जा चुके हैं मगर पलायन की इस कवायद पर लगाम लगती नहीं दिख रहा।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers