छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह टला, अब 16 या 17 दिसंबर को संभव | Chhattisgarhs CMs swearing-in ceremony is possible on December 16 or 17

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह टला, अब 16 या 17 दिसंबर को संभव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह टला, अब 16 या 17 दिसंबर को संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 14, 2018/9:20 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने की कांग्रेस की कश्मकश के चलते सीएम का शपथग्रहण समारोह टल गया है। शपग्रहण अब खरमास में 16 अथवा 17 दिसंबर को हो सकता है। इसके लिए साइंस मैदान में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। पहले 15 दिसंबर को शपथग्रहण की तैयारियां चल रही थीं

माना जाता है कि खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। इसे देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव नतीजे आने के बाद शपथग्रहण के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की थी क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास शुरु हो रहा है। लेकिन कांग्रेस में अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा। मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत और सांसद से विधायक बने ताम्रध्वज साहू का नाम चर्चा में है।

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पकड़ाया 3 किलो सोना, आयकर विभाग जांच में जुटा 

हालांकि विधायक दल ने बैठक में मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रस्ताव पारित कर दे दी थी। लेकिन आलाकमान ही अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि सीएम की जिम्मेदारी किसे दे। ऐसे में अब चर्चा के लिए बघेल, महंत और सिंहदेव को दिल्ली बुलाया गया है, जबकि ताम्रध्वज साहू पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।  

 
Flowers