छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा मौका | Chhattisgarh's golden opportunity to recruit army

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा मौका

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा मौका

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 11:29 PM IST, Published Date : January 2, 2018/7:18 am IST

छत्तीसगढ़ के युवाओं को भारतीय थल सेना में भर्ती का सुनहरा मौका मिलने वाला है इस साल मार्च में। जिसके तहत राज्य के सभी 27 जिलों में 7  मार्च से 23 मार्च तक जिला मुख्यालय में भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक और स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) तथा सैनिक ट्रेडमैन  पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

 ये भी पढ़े – नए साल में अजित जोगी ने जारी की आठ प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अधिकारियों ने  बताया कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इस  वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. (www.joinindianarmy.nic.in) ये ऑनलाइन पंजीयन  छह जनवरी से 20 फरवरी 2018 तक भरे जायेंगे। इस वेबसाइट से अभ्यर्थी को भर्ती तारीख, स्थान और समय के विवरण के साथ प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट डाउनलोड करना होगा।अधिकारियों ने बताया कि सामान्य ड्यूटी के सैनिकों के भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवी कक्षा पास होना और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।अगर अभ्यर्थी ने बारहवीं कक्षा पास कर ली है तो दसवीं के अंक ही पर्याप्त होंगे।

 
Flowers