छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन ने लहराया तिरंगा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफ़ीक ने फ़हराया झंडा | Chief Justice PR Chhattisgarh High Court Ramachandra Menon waved the tricolor

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन ने लहराया तिरंगा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफ़ीक ने फ़हराया झंडा

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन ने लहराया तिरंगा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफ़ीक ने फ़हराया झंडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 26, 2021/5:29 am IST

बिलासपुर /जबलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक तरफ बिलासपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन द्वारा भी उच्च न्यायालय के परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश मौजूद समेत महाधिवक्ता व अन्य सीनियर अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रायपुर में फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी, किया संदेश वाचन

इधर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य खंडपीठ जबलपुर में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस मोहम्मद रफ़ीक ने झंडा फ़हराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी…समारोह के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए हाईकोर्ट के सभी जस्टिस और प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: जांजगीर में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया ध्वजारोहण, महासमुं…

इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने सभी अधिवक्ताओं को संदेश दिया कि न्याय को बेहद सरल और सहज बनाया जाए ताकि गरीब पक्षकार को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि इस साल कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा लोगों को ही ध्वजारोहण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण, इंदौर में मंत्री ​…