मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे ग्वालियर, बोले- यह थोपा गया चुनाव है..बीजेपी की खरीद फरोख्त की वजह से हो रहा चुनाव | Chief Minister Bhupesh Baghel arrived in Gwalior, said - this is a forced election ..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे ग्वालियर, बोले- यह थोपा गया चुनाव है..बीजेपी की खरीद फरोख्त की वजह से हो रहा चुनाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे ग्वालियर, बोले- यह थोपा गया चुनाव है..बीजेपी की खरीद फरोख्त की वजह से हो रहा चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 23, 2020/8:13 am IST

ग्वालियर। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ग्वालियर पहुंचे हुए हैं, यहां IBC24 से खास बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल है, यह चुनाव थोपा गया चुनाव है।

ये भी पढ़ें:26 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश घोषित, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

बीजेपी की खरीद फरोख्त की वजह से ये चुनाव हो रहा है, आप देख सकते है कि कांग्रेस की सभाओं को अनुमति नही मिल रही है, बीजेपी की सभाओं को अनुमति मिल रही है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनोवा गाड़ी से 11 लाख 80 हजार जब्त, उपचुनाव क…

इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नए कृषि बिल को लेकर थोड़ा इंतज़ार कीजिये, 27-28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र होगा।