मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश' | Chief Minister Bhupesh Baghel said,'Revenge is your state and now you will change the whole country'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : March 25, 2019/5:33 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेहनत करना मेरा काम है और फैसला करना आपका काम है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘नवा छग’ गढ़ना मेरा काम है साथ देना आपका निर्णय है। बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश’।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मेहनत करना मेरा काम है<br>फैसला करना आपका काम है।<br><br>&#39;नवा छग&#39; गढ़ना मेरा काम है<br>साथ देना आपका निर्णय है।<br><br>बदला है अपना प्रदेश<br>अब बदलेंगे पूरा देश।<a href=”https://twitter.com/hashtag/MondayMotivation?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MondayMotivation</a> <a href=”https://t.co/LodnIohD4W”>pic.twitter.com/LodnIohD4W</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1110026974024491010?ref_src=twsrc%5Etfw”>25 March 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें:बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लग सकती 

छत्तीसगढ़ में भाजपा-और कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से प्रदेश की सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि बीजेपी ने इस बार सभी सासदों की टिकट काट दी है और मैदान सभी नए चेहरों को मौका दिया है।

ये भी पढ़ें:आदिवासियों को जंगलों से बेदखल करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा 

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा और तीसरे चरण के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।