चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर कोलिहापुरी पहुंचे मुख्यमंत्री, राजनीतिक संत और ठेठ छत्तीसगढ़िया को किया नमन | Chief Minister reached kolihapuri,Chandu Lal Chandrakar on the death anniversary

चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर कोलिहापुरी पहुंचे मुख्यमंत्री, राजनीतिक संत और ठेठ छत्तीसगढ़िया को किया नमन

चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर कोलिहापुरी पहुंचे मुख्यमंत्री, राजनीतिक संत और ठेठ छत्तीसगढ़िया को किया नमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 2, 2019/10:43 am IST

दुर्ग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व.चंदूलाल चंद्राकर की 24 वे पुण्यतिथि दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में उनके समाधि स्थल पर मनाई गई । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रमुख रूप से पहुॅचे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेघ बघेल सहित अन्य नेताओं ने स्व.चंदूलाल चंद्राकर के समाधि और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात पुण्यतिथी पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
ये भी पढ़ें –एयरपोर्ट में पैसेंजर के बैग में मिला तेंदुए का बच्चा, प्रतिबंधित जानवर तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार

यहां पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तमाम औपचारिकताओं के लिए मना करते हुए अपना स्वागत नहीं करवाया । इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्व.चंदूलाल चंद्राकर के जीवन को याद किया । उन्होने कहा स्व चंदुलाल का व्यक्तित्व बहुत महान था वे दूरदर्शी थे वे देश के बडे पत्रकार होने के साथ साथ विचारक और नेता भी थे । उन्होने कहा कि छत्तीसगढ सहित अन्य दो राज्यों के निर्माण की घोषणा उन्होने पूर्व से ही कर दी थी और यहां तक की सन 2000 में निर्माण होना भी बता दिया था । भूपेश ने स्व चंदुलाल को याद करते हुए कहा कि यदि आज वे इस दुनिया में होते तो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियो की पहली सरकार को देख बेहद खुश होते । इस अवसर पर सीएम ने उनके बताए पथ चिन्हों में चलने की बात भी कही ।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>अगर स्व चंदूलाल चंद्राकर जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाने को घोषणा पत्र में शामिल न किया होता तो आज शायद राज्य न बना होता।<br><br>वे राजनीतिक संत थे और ठेठ छत्तीसगढ़िया थे।<br>पुण्य तिथि पर सादर नमन। <a href=”https://t.co/eGNd8KrgBM”>pic.twitter.com/eGNd8KrgBM</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1091569258503520258?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>