मुख्य सचिव ने पांच जिलों के कलेक्टर से जताई नाराजगी, कमिश्नर के लिए बोले- इन्हें सिर्फ शो पीस के लिए नहीं रखा है | The Chief Secretary expressed his displeasure with the work of the Collector of the five districts

मुख्य सचिव ने पांच जिलों के कलेक्टर से जताई नाराजगी, कमिश्नर के लिए बोले- इन्हें सिर्फ शो पीस के लिए नहीं रखा है

मुख्य सचिव ने पांच जिलों के कलेक्टर से जताई नाराजगी, कमिश्नर के लिए बोले- इन्हें सिर्फ शो पीस के लिए नहीं रखा है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 14, 2019/10:06 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने सर्किट हाउस में कमिश्नर और कलेक्टर के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव मंडल ने राजनांदगांव, बिलासपुर, धमतरी सहित 5 कलेक्टरों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई है।

पढ़ें- राफेल पर फैसला ‘सत्यमेव जयते’, कांग्रेस ने फैलाया था झूठ- रविशंकर प…

साथ ही कमिश्नर पर भी नाराजगी जताते हुए बयान दिया कि कमिश्नर को सिर्फ शो पीस के लिए नहीं रखा गया है।

पढ़ें- मिशन चंद्रयान-3 के लिए इसरो ने कसी कमर, अगले साल हो सकता है लॉन्च

मुख्य सचिव आरपी मंडल ने राज्य के 10 जिलों के साथ सभी जिलों में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कोंडागांव जिले की सराहना भी की।

पढ़ें- महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत स्थिर, जानिए आज का भाव

सरकार की योजनाओं को लेकर सीएस की बैठक