बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन, सीएम ने अपने हाथों से बच्चियों को पहनाया चश्मा | Child Eye Safety Week Concludes CM wore glasses to the girls with his hands

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन, सीएम ने अपने हाथों से बच्चियों को पहनाया चश्मा

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन, सीएम ने अपने हाथों से बच्चियों को पहनाया चश्मा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 21, 2019/2:45 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले में 14 से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चश्मा वितरित कर दृष्टिदोष से बाधित बालिकाओं को चश्मा भी पहनाया। उल्लेखनीय है कि बाल नेत्र सुरक्षा का शुभारंभ बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के संदेश वाचन से किया गया।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल ने आज रद्द की है 258 ट्रेनें, 118 आंशिक तौर पर कैंसिल.. …

कार्यक्रम के दौरान नेत्र सहायक अधिकारी, चिरायु दल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजाना स्कूलों में जाकर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिले में 271 स्कूलों के 18,429 बच्चों की आंखों की जांच की गई। इसमें 525 बच्चों के दृष्टिदोष से बाधित पाए जाने पर 74 बच्चों को तत्काल चश्मा वितरण किया गया। साथ ही तीन गंभीर प्रकरण का चिन्हांकन कर हायर सेंटर में रिफर किया गया, ताकि इन बच्चों का सम्पूर्ण उपचार हो तथा नजर की तकलीफ दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें- मिशनरी स्कूल शिक्षकों ने उतरवाए छात्राओं के लैगिंग्स, बौखलाए परिजन …

बता दें कि कम नजर की वजह से पढ़ाई में ध्यान नहीं दे सकने वाले बच्चों के लिए यह योजना वरदान सबित हुई।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uphigomNTDE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers