बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो... | Child files complain against father in police station

बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो…

बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 5, 2018/11:01 am IST

एक बाल-बच्चे वाले घर में ये आम है कि पिता अपनी व्यस्तताओं के कारण अपने बच्चों अपनी पत्नी को उतना समय नहीं दे पाए जितने की वो उम्मीद करते है, लेकिन काम की व्यस्तताएं बच्चों और परिवार की सुख शांती के लिए कितनी नुकसानदायक हो सकती है इसकी बानगी आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगी। वीडियो में एक 10-12 साल का बच्चा अपने पिता की व्यस्तताओं की शिकायत करने पुलिस थाने जा पहुंच कुछ गुस्सा और कुछ मासूमियत से भरा यह वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।

देखें वीडियो –

 

पिताजी मेला घुमाने नहीं ले गए तो रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा ये बच्चा

A post shared by IBC24 (@ibc24.in) on


देखा आपने यह बच्चा सिर्फ आपने पापा से मेला लेकर जाने के लिए कह रहा था लेकिन जब बार-बार पुछने पर भी पिता ने न साथ लेकर जाना उचित समझा और न ही बच्चे को अपने दोस्तों के साथ जाने की परमिशन दी तो बच्चा ताव में आ गया और सीधे पहुंच गया पुलिस थाने और पुलिस से इस बात की गुहार लगाने लगा कि वह उसके पिता को समझाए की वे उसे अपने दोस्तों के साथ मेले जाने की अनुमति दें, इसी के साथ वह पुलिस को यह भी बताता है कि उसके पिताजी एक दुकान चलाते है और हर शनिवार और रविवार के दिन दुकान बंद कर घुमने निकल जाते है इस बात से उसकी मां भी परेशान है लेकिन वे नहीं सुनते जिसके बाद पुलिस अधिकारी बच्चे से पूछता है कि यदि उसके पिता समझाने पर भी नहीं समझे तो क्या करें तो वह अपने पिता को सबक सिखाने के लिए भी कहता है। इस पूरे वीडियो को देखने के बाद समझा में आता है कि बच्चा अपने पिता और उनकी हरकतों से बहुत परेशान है। कुछ भी लेकिन यह वीडियो काम की व्यस्तताओं से अपने परिवार को समय न देने वाले माता-बाप के लिए एक सबक हो सकता है। 

 

अमन वर्मा, IBC24