चीन ने लिपुलेख पर हजारों की संख्या में तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई तैनाती | China has deployed thousands of soldiers on script

चीन ने लिपुलेख पर हजारों की संख्या में तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई तैनाती

चीन ने लिपुलेख पर हजारों की संख्या में तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई तैनाती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 2, 2020/3:24 am IST

नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर चाल चली है। लिपुलेख के पास चीन अपनी हजारों की संख्या में सैनिक तैनात कर दिए हैं। लिपुलेख वह जगह है, जो भारत, नेपाल और चीन की सीमाओं को मिलाती है।

पढ़ें- फाइटर जेट J-20 को चीन ने बताया ‘राफेल’ से बेहतर, पूर्व IAF चीफ धनोआ…

चीन ने पीएलए की एक बटालियन को उत्तराखंड में लिपुलेख के बिल्कुल नजदीक तैनात किया है।यह लद्दाख सेक्टर के बाहर LAC पर मौजूद उन ठिकानों में से एक है जहां पिछले कुछ सप्ताह में चीन के सैनिक दिखे हैं।

पढ़ें- अमेरिका में भी Tik Tok बैन, ट्रंप ने कहा- एप के जरिए जासूसी कर रहा…

लिपुलेख में चीनी सैनिकों की तैनाती यह दिखाता है कि चीन का यह दावा गलत है कि उसने लद्दाख से अपनी सेना हटा ली है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जवाब में भारत ने भी एक हजार जवान अपनी सीमा पर तैनात कर दिए हैं।

पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत, पड़ोसी देश के सीमावर्ती शहर में दागे रॉकेट, 9 की मौत…

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लिपुलेख के चीन की सेना ने एक बटालियन को तैनात किया है, जिसमें करीब 1000 सैनिक हैं, ये सीमा से थोड़ी ही दूरी पर हैं। भारत ने भी चीनी सैनिकों के लगभग बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी है। दोनों देशों के बीच लगातार तनातनी जारी है।