सर्वदलीय बैठक: चीन सीमा विवाद और अमरनाथ आतंकी हमले पर सरकार को विपक्ष का साथ | China's border dispute and terror attack on the opposition gave the government to trust

सर्वदलीय बैठक: चीन सीमा विवाद और अमरनाथ आतंकी हमले पर सरकार को विपक्ष का साथ

सर्वदलीय बैठक: चीन सीमा विवाद और अमरनाथ आतंकी हमले पर सरकार को विपक्ष का साथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 15, 2017/6:04 am IST

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विपक्षी दलों को चीन सीमा विवाद और अमरनाथ आतंकी हमले की जानकारी दी. जिस पर विपक्ष ने सरकार का साथ देने का भरोसा दिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव और गृह सचिव भी शामिल हुए. वहीं विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा शामिल हुए. इनके अलावा जेडीयू, लेफ्ट, एआईडीएमके, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजम समाज पार्टी समेत 14 पार्टियों के 19 नेता भी यहां मौजूद थे.