चीन की धमकी, भारत को 1962 के युद्ध से ऐतिहासिक सबक लेना चाहिए | China's threat, India should take a historic lesson from the war of 1962

चीन की धमकी, भारत को 1962 के युद्ध से ऐतिहासिक सबक लेना चाहिए

चीन की धमकी, भारत को 1962 के युद्ध से ऐतिहासिक सबक लेना चाहिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 30, 2017/9:41 am IST

 

बीजिंग। सिक्किम सीमा पर चीन और भारतीय सैनिकों में तनातनी के बीच चीन ने गुरूवार को कहा कि भारतीय सेना को 1962 की लड़ाई से ऐतिहासिक सबक लेना चाहिए। चीनी सेना ने भारतीय आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के उस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। जनरल रावत ने कहा था कि भारत चीन, पाकिस्तान और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह युद्ध की बात नहीं की जानी चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने पहली बार सिक्किम के दोंगलांग में भारतीय घुसपैठ की तस्वीरें दिखाई। कांग ने कहा कि यह विवाद तभी सुलझ सकता है और आगे बातचीत हो सकती है जब भारतीय सेना इस क्षेत्र से वापस जाएगी। फोटो दिखाते हुए उन्होने कहा कि हमने इस बाबत नई दिल्ली और बीजिंग में रजनायिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया था।