9 लाख रूपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, कैंसर से पीड़ित पत्नी का कराना है इलाज | Chitfund company absconding with 9 lakh rupees, victim seeks help from collector, treatment of cancer victim's wife

9 लाख रूपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, कैंसर से पीड़ित पत्नी का कराना है इलाज

9 लाख रूपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, कैंसर से पीड़ित पत्नी का कराना है इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 24, 2019/3:57 am IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बीमारी से परेशान एक दंपति का करीब 9 लाख रुपए लेकर एक चिटफंड कंपनी भाग गई। जिससे अब दंपति कलेक्टर के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे हैं। पीड़ित कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में आज पूर्व सीएम उठाएंगे ये मुद्दा, सदन में जमकर हंगामे के आसार

लोकहित भारती क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक दिल्ली की कंपनी ने स्थानीय एजेंट के माध्यम से राजनाथ सिंह से 9 लाख रुपए जमा कराए। लेकिन जब समय पूरा हो गया तो एजेंट ने कंपनी के भाग जाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया।

ये भी पढ़ें: येदियुरप्पा आज बीजेपी विधायकों के साथ करेंगे बैठक, चौथी बार बन सकते हैं सीएम

बता दे कि पीड़ित परिवार इस घटना के बाद से काफी परेशान है, इसके साथ ही फरियादी की पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित हैं। और पैसे नहीं मिलने के कारण इलाज भी नहीं हो पा रहा है। पीड़ित ने कलेक्टर से मिल कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

 
Flowers