सिविल जज परीक्षा : CGPSC ने बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को दी 427 परीक्षार्थियों के नंबरों की जानकारी, कल भी जारी रहेगी सुनवाई | Civil Judge Examination: CGPSC gave information of 427 candidates' numbers to the High Court in a closed envelope,

सिविल जज परीक्षा : CGPSC ने बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को दी 427 परीक्षार्थियों के नंबरों की जानकारी, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

सिविल जज परीक्षा : CGPSC ने बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को दी 427 परीक्षार्थियों के नंबरों की जानकारी, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 21, 2020/1:27 pm IST

बिलासपुर। सिविल जज परीक्षा के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जहां लोक सेवा आयोग ने आज अभ्यर्थियों के नंबर की जानकारी कोर्ट को दी है।

ये भी पढ़ें:अधिकारियों ने कहा- माफ कर दीजिए आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी, हाईकोर्ट ने लिखित माफीनामा पेश करने का …

इस मामले में हाईकोर्ट ने 427 प्रतिभागियों के नंबर की जानकारी पीएससी से मांगी थी।
पीएससी ने सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को जानकारी दे दी है। वहीं इस मामले पर अब कल आगे की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में मामले पर सुनवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें: धमतरी में बाघ की दहशत, वन विभाग ने लोगों को घर से नहीं निकलने की दी…

हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से फर्स्ट मॉडल आंसर व एमेंडमेंट मॉडल आंसर के अनुसार चयनित 427 परीक्षार्थियों को कितने नंबर आए थे, यह जानकारी मांगी थी। साथ ही जिन 8 बच्चों ने कोर्ट में याचिका दायर कर आपत्ति जताई थी उनके भी नंबर की जानकारी भी कोर्ट ने पीएससी से मांगी थी।